कहते है अभिनय की बारीकियाँ उम्र या दूसरी किसी भी चीजों का मोहताज़ नहीं होती और ये बात पूरी तरह से साबित कर रहीं है हमारी आज कल की अभिनेत्रियाँ | एक वक़्त था जब किसी भी एक्ट्रेस को अपने करियर पर फुल स्टॉप लगाना पड़ता था जिहा वो वक़्त था उसकी शादी और बच्चे | शादी और बच्चो के बाद जादातर अभिनेत्रीयां या तो काम नहीं करती थी और अगर कुछ करना भी चाहती थी तो उन्हें काम ही नहीं मिलता था | पर अब वक़्त बदल गया है लोगो की सोच बदल गयी है | और आज कुछ अभिनेत्रियाँ माँ बनने के बाद भी सुपर डुपर हिट फिल्मे दे रही है|
अभी हाल ही में चांदनी यानि श्री देवी जो अपने सभी चाहने वालो को सादमा दे कर दुनिया को अलविदा कह गयीं उन्होंने उम्र के इस पड़ाव पर आकर फिल्म " इंग्लिश विन्ग्लिश " और " माँम " जैसी सुपर हिट फिल्मे दी थी | और जल्द ही आप उन्हें शाहरुख़ खान की फिल्म " जीरो" में भी देखेंगे |
काजोल ने भी लोगो की सोच बदली और एक नया उदाहरण दिया अपनी फिल्म " फ़ना " आर " दिलवाले" से | काजोल 2003 में पहली बार माँ बनी और एक बेटी न्यासा को जन्म दिया इस के 7 साल बाद काजोल के घर जन्मे युग और अपने दोनों बच्चो की जिमेदारियों को पूरा करने के साथ साथ उन्होंने "फ़ना " और " दिलवाले" जैसी बड़ी हिट फिल्मे दी | इस के आलावा अभी भी काजोल के पास दो बड़ी फिल्मे है |
ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की और अपनी बेटी आराध्या के जन्म के बाद उन्होंने फिल्म " सरबजीत" और " ऐ दिल है मुश्किल " जैसी हिट फिल्मे दी | निर्देशक अतुल मुखर्जी की फिल्म " फन्ने खान " में भी ऐश्वर्या जल्द ही नज़र आएँगी |
इस लिस्ट में भला हम मलाईका अरोरा खान को कैसे भूल सकते है | मलाईका 2002 में माँ बनी थी और इस के बाद उन्होंने " हाउसफुल 2" , " वेलकम" , " दबंग 2", डॉली की डोली" जैसी कई फिल्मों में काम किया और दर्शको ने भी उन्हें बहुत पसंद किया |
करीना कपूर ने अपनी शादी के बाद फिल्म " की और का" ," बजरंगी भाईजान " जैसी कई सफल फिल्मे अपने नाम दर्ज करायी |2016 में करीना ने अपन बेटे तैमूर को जन्म दिया और अब जल्द ही आप उन्हें देखेंगे फिल्म " वीरा दी वेडिंग " में |
बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने ये साबित कर दिया की 21वी सदी सिर्फ किताबी भाषा नहीं है महिलाओं ने सच में प्रगति की है और खुद को पहचाना है |